उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

बहराइच घटना में आई यह रिपोर्ट जिसे पढ़कर रह जाएंगे हैरान

...

बहाराइच क्राइम: राम गोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बेहद लज्जित करने वाली है। बहराइच में राम गोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक राम गोपाल को गोली मारने से पहले उसे बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था. प्लास से उसकी उंगलियों से नाखून खींच लिए गए थे. उसे बिजली के झटके दिए गए और फिर 35 गोलियां मारी गई थीं.

बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को दर्दनाक मौत दी गई थी. गोली मारने से पहले उसे नर्क की यातना से गुजरना पड़ा था. आरोपियों ने प्लास से उसकी उंगलियों के नाखून खींच लिए थे. यही नहीं, उसे कई बार बिजली के झटके भी दिए. इसकी वजह से उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बावजूद इसके, आरोपियों का मन नहीं भरा तो उसे 35 गोलियां मारीं. यह खुलासा शव के पोस्टमार्टम में हुआ है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.

बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान आरोपियों ने राम गोपाल को अगवा कर उसकी हत्या को अंजाम दिया था. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. इसमें पता चला है कि राम गोपाल को आरोपियों ने उसे गोली मारने से पहले इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई. इस रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने उसकी मौत के बाद उसे गोली मारी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राम गोपाल की मौत की वजह बिजली के करंट और ब्रेन हेमरेज होना बताया गया है.

इसे भी पढ़ें-  हाऊसिंग बोर्ड कालोनी विकसित करने जमीन के समतलीकरण में हो रही लापरवाही, आसपास के नदी-नालों को पाट कर की जा रही जमीन समतल

करंट और नाखून खींचने की वजह से हुआ ब्रेनहेमरेज

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राम गोपाल की शरीर पर गोलियों के 35 छर्रे लगने के भी निशान मिले हैं. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या से पहले राम गोपाल को बुरी तरह से तड़पाया गया था. उसे करंट देने और प्लास से नाखून खींचने के अलावा धारदार हथियार से उसके शरीर पर वार किए गए थे. राम गोपाल के सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर कई जगह धारदार हथियार से वार करने के गहरे निशान मिले हैं.इसी प्रकार उसकी आंखों के पास किसी नुकीली चीज से वार किया गया है.

मूर्ति विसर्जन के दौरान की घटना

फोरेंसिक डॉक्टरों के मुताबिक करंट लगने और घावों से ज्यादा खून बहने की वजह से राम गोपाल को ब्रेन हेमरेज हो गया और इसकी वजह से ही मौत हुई. बहराइच पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान राम गोपाल ने एक इमारत पर चढ़ कर हरे झंडे को उतार कर फेंक दिया था और उसके स्थान पर भगवा झंडा लहरा दिया था. इसके बाद आरोपियों ने उसे भीड़ के बीच से अगवा कर इस वारदात को अंजाम दिया है.

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button