katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
61 मीटर लंबे व 320 मीट्रिक टन वजनी गार्डर को शिफ्ट करने आज दिन भर बंद रहा बाबा घाट मार्ग
कटनी। बिलासपुर-कटनी-बीना रेलखंड पर झलवारा से मझगवां फाटक के बीच बन रहे रेल ग्रेड सेपरेटर कार्य के तहत आज 16 सितंबर को सिमरौल नदी के ऊपर गार्डर शिफ्टिंग का कार्य किया गया।
320 मीट्रिक टन वजनी व 61 मीटर लंबे गार्डर को शिफ्ट करने के लिए बाबा घाट से मूंगाबाई कालोनी होते हुए छपरवाह व साउथ स्टेशन पहुंच मार्ग पूरी तरह सेे बंद रहा। मार्ग बंद होने के कारण मूंगाबाई कालोनी, राजीव ब्रिगेड नगर सहित छपरवाह के लोगों को घूम फिर कर आवागमन करना पड़ा।
इरकान व एलएंडटी कंपनी के द्धारा आज सुबह से ही भारी भरकम मशीनों से गार्डर को शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया गया, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था तथा इस कार्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी मौके पर लगी रही।