अज़ाक्स संघ ने कन्या परिसर छात्रावास सरसवाही में व्याप्त अव्यवस्थाओं के सुधार के लिए दिया ज्ञापन

अज़ाक्स संघ ने कन्या परिसर छात्रावास सरसवाही में व्याप्त अव्यवस्थाओं के सुधार के लिए दिया ज्ञाप
कटनी-मध्य प्रदेश अज़ाक्स संघ कटनी के जिला महासचिव पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 20 अगस्त को संघ के द्वारा विमल चौरसिया जिला संयोजक आदिम जाति विभाग कटनी को कन्या परिसर छात्रावास सरसवाही में व्याप्त अव्यवस्थाओं के सुधार बावद जिसमे शौचालयों स्नानघर में स्वच्छता की कमी शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था भोजन की गुणवत्ता परिसर में रात्रिकालीन स्टॉफ नर्स एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था अन्य मूलभूत सुविधाओं पंखे लाइट चिकित्सा सुविधा आदि समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया और जिला संयोजक महोदय ने यथा शीघ्र समाधान करने हेतू आश्वासन दिया है ज्ञापन देने में संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह धुर्वे पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल चौधरी मनोज दहिया बाबूलाल शत्रुघन धर्मेंद्र राज उपस्थित रहे।