Latestदुर्गोत्सवधर्म

Ayodhya Ramleela : अयोध्‍या में शुरू हुई रामलीला, 25 अक्‍टूबर तक चलेगी

Ayodhya RamLeela अयोध्‍या में रामलीला का आरंभ शनिवार को हो गया है। यह आयोजन 25 अक्‍टूबर तक चलेगा। दिग्गज कलाकारों के अभिनय से सजी नौ दिवसीय (17 से 25 अक्टूबर) रामलीला आयोजन में कोरोना संकट के चलते दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गई है। इसका प्रसारण डीडी नेशनल पर प्रतिदिन सायंकाल 7 से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा। अन्य चैनलों व You Tube पर भी दर्शक इसे देख सकेंगे। पुण्य सलिला सरयू के तट पर स्थित लक्ष्मण किला परिसर में फिल्मी सितारों से सज्जित वर्चुअल रामलीला शनिवार को शुरू हो गई। इसका आगाज गणेश वंदना के बाद शिव-पार्वती संवाद से हुआ, जिसमें असरानी व अन्य दिग्गज अभिनेताओं ने अपने अभिनय कौशल की अमिट छाप छोड़ी। भगवान राम के वनगमन मार्ग के विभिन्न पड़ावों की मिट्टी से निर्मित उनकी मूर्ति आस्था के केंद्र में थी। श्रीराम की इस नयनाभिराम मूर्ति का उद्घाटन से पूर्व विधिविधान से पूजन किया गया।रामलीला की प्रस्तुति के लघु विराम के दौरान गोस्वामी जी राजा रामचंद्र की जय का जयकारा लगवाते थे। इस जयघोष के पीछे उनका मकसद यह बताना था कि हमारे राजा रामचंद्र हैं न कि तलवार के बल पर जनता पर शासन करने वाले आक्रांता मुगल शासक हैं

Back to top button