katniमध्यप्रदेश

विश्व एड्स दिबस पर शहर मे निकाली गयी जागरूकता रैली

...

विश्व एड्स दिबस पर शहर मे निकाली गयी जागरूकता रैल

कटनी -म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति जिला शाखा कटनी द्वारा कलेक्टर संदीप यादव जी के मार्गदशन में 1 दिसम्बर 2024 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरुकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। आज प्रातः 10 बजे से एक विशाल जन जागरुकता रैली का आयोजन हुआ। रैली मे कटनी जिले के सभी महाविघालय के एन सी सी/एन एस एस एवं अन्य छात्र-छात्राओं की भारी संख्या मे उपस्थिती रही। रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. के. अठया सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा डॉ. एस.पी. सोनी एंव जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण कार्यकम डॉ राजेश केवट जी की अगुवाई में जिला चिकित्सालय कटनी से हुआ। रैली मे सभी छात्र-छात्राओ द्वारा बडे उत्साह के साथ एड्स जागरुकता हेतू नारे लगाकर आकाश को गुजायमान कर के सभी आमजनो का घ्यान आकर्षित किया।

रैली शहर के प्रमुख र्मागों मिशिन चौक, आजाद चौक सुभाष चौक, मोहन टाकीज रोड होते हुए जिला चिकित्सालय मे समाप्त हुई। जिला चिकित्सालसय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. के. अठ्या सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा एंव जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण कार्यकम डॉ राजेश केवट जी के द्वारा रैली की सफलता हेतु सभी शिक्षकगणो एवं छात्र छात्राओ का धन्यवाद किया एवं आभार माना।

इसे भी पढ़ें-  निवार, माधवनगर पुलिस की स्टंटबाजों पर कसा शिकंजा, ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट करने पर कार्यवाही

कार्यकम मे जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ राजेश केवट द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया इसी दौरान विस्तार से इस बीमारी की वैश्विक उपस्थित हमारे देश प्रदेश एवं जिले की स्थिति के बारे मे आकडो एंवं तथ्यो सहित जानकारी दी। एड्स क्या है, यह कैसे फैलता है इसके बचाव के क्या उपाय है यौन जनित अन्य रोगो से एड्स का संबंध आदि विषयो पर विस्तार से समझाइस दी तथा नोडल अधिकारी डॉ राजेश केवट द्वारा उपस्थित सभी जनो का आव्हान किया कि इस जनजागरुकता अभियान में उनका योगदान अतिमहत्तपूर्ण है आमजनो के बीच फैली भ्रांतिया एवं गलत जानकारी बिना उनके सक्रिय सहयोग के दूर नहीं की जा सकती। अतः आप सभी इस जनजागरुकता यज्ञ में अपना सकिय सहयोग प्रदान करे। डॉ राजेश केवट द्वारा इस बीमारी से लडने हेतु सनातन काल से चली आ रही अपनी धार्मिक एवं सामाजिक मान्यताओ को अमल में लाने की सलाह दी। इस रोग के कारण अफ्रीकी देशो जहा इसका प्रकोप सबसे पहले हुआ और सबसे ज्यादा है वहा जनसंख्या का अनुपात असंतुलित हो गया है यहा के परिवारो मे या तो बच्चे जीवित बचे हे या वृद्ध युवक युवतिया को इस विमारी ने लील लिया है अतः हमे समय रहते सचेत होना जरुरी है रैली में जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ राजेश केवट द्वारा एड्स की संक्षिप्त किंतु महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया एवं रैली में तिलक राष्ट्रीय महाविधालय शायकीय कन्या महाविधालय एमजीएम स्कूल आपॅ नर्सिंग श्रीसांईनाथ नर्सिंग स्कूल के छात्र/छात्राओं की भागीदारी रैली में रही। एंव जिला के समस्त आई.सी.टी.सी.एवं टी.बी. क्लीनिक एवं सहारा मंच विहान के स्टाफ रैली में शामिल रहे।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button