Breaking
10 Nov 2024, Sun

मिशन शक्ति अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम

...

कटनी । शासन के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग कटनी के मार्गदर्शन में आज 08 जुलाई 2024 को परियोजना कार्यालय महिला एवम बाल विकास विभाग विजयराघवगढ़ में ” मिशन शक्ति के लिए 100 दिवस जागरूकता अभियान” के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकार,उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

अधिक जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं को आज विभाग की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,लड़की लक्ष्मी योजना,लड़की बहना योजना आदि के संबंध में जागरूक किया गया।उन्हे इस संबंध में जरूरी दस्तावेज, कार्यवाही एवम आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए भी समझाइश दी गई।

जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से आप सभी को मिल सके।आधार कार्ड में गलत जानकारी या अपडेट न होने से कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में नए अपडेट के साथ दूसरी बच्ची होने पर मिलने वाली राशि के बारे में भी जानकारी दो गई।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल,पर्यवेक्षक मनोरमा श्रीवास्तव,संध्या शुक्ला, मीना तिवारी, ऋतु ठाकुर, किरण सराफ, कीर्ति बनकर, स्वेता गोस्वामी, विश्वजीत तिवारी , लवली ताम्रकार, उपस्थित थे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम