katniमध्यप्रदेश

स्वक्षता ही सेवा अभियान मे हुई जागरूकता गतिविधियां

कटनी -मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड कटनी के सेक्टर क्रमांक 01 के प्रस्फुटन ग्राम मझगवां फाटक के शासकीय हाई स्कूल मझगवां फाटक में नवांकुर संस्था दृष्टि मानव विकास समिति देवडोंगरा सेक्टर क्रमांक 01, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ सेक्टर क्रमांक 02, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता श्री अमित कुमार तिवारी सेक्टर क्रमांक 01 एवं परामर्शदाता श्री विनीत सोंधिया सेक्टर क्रमांक 02 के समन्वय से *मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा* *2024* के अंतर्गत स्कूल के छात्रों को श्री मनीष पाण्डेय नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 01 के प्रभारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान एवं विनिस्टीकारण संबंधी जानकारी दी । इसी क्रम में श्री अनिल गौतम नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 02 के प्रभारी ने बताया की किस प्रकार स्वच्छता अभियान ने लोगों का मानस पटल बदला है कि पूर्व में साधारणतया लोग रोड के किनारे मानव मल का त्याग करते थे। परंतु अब ऐसा न्यूनतम देखने को मिलता है। परामर्शदाता श्री अमित कुमार तिवारी सेक्टर क्रमांक 01 के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम *स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता* पर गहन रूप से स्कूल के छात्रों जानकारी दी गई तथा छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया गया। परामर्शदाता श्री विनीत सोंधिया सेक्टर क्रमांक 02 के द्वारा छात्रों घर में पड़े *कबाड़ से जुगाड* अंतर्गत कूड़ादान बनाना तथा उसका उपयोग कैसे बता गया। साथ ही स्कूल स्टाफ द्वारा स्वच्छता विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नवांकुर संस्था सेक्टर 01, 02 प्रभारी, परामर्शदाता श्री अमित कुमार तिवारी सेक्टर क्रमांक 01, परामर्शदाता श्री विनीत सोंधिया सेक्टर क्रमांक 02, सीएमसीएलडीपी छात्र श्री छन्नू लाल राय, छात्रा नेहा तिवारी, स्कूल स्टाफ श्री सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ला, श्री मनीष कुमार सोनी, श्रीमती पुष्पा पटेल, श्रीमती अनामिका सोनी, श्रीमती एकता नीखरा, श्रीमती दीपा नायक, स्कूल के छात्रों का सहयोग रहा। कार्यक्रम समापन अवसर पर सेक्टर क्रमांक 01प्रभारी श्री मनीष पाण्डेय द्वारा सभी को आभार प्रकट किया गया।

Back to top button