बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज होगी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति
निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने जारी किए आदेश
कटनी। नगरपालिक निगम कटनी में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति वर्तमान में मैनुअल आधार पर पृथक-पृथक उपस्थिति पंजी में दर्ज कराने की व्यवस्था संचालित थी।मध्यप्रदेश शासन द्वारा कार्यालयीन समय पर उपस्थिति के संबंध में प्रसारित निर्देशों के अनुसार निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने आदेश जारी कर निगम के अधिकारी, कर्मचारी की दक्षता और अन्य निगमों की भांति डिजिटलीकरण को महत्व देते हुये इस कार्य व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन करते हुये बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की नवीन व्यवस्था लागू की है।अतः निगम के सभी नियमित, विनियमित, स्थाईकर्मी, संविदाकर्मी, निश्चित वेतन कर्मचारी, श्रमिकों को विभागीय कार्य व्यवस्था के नियत समय में प्रतिदिन बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज कराने हेतु सभी विभाग प्रमुख/नियंत्रणकर्ता को अधीनस्थ कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए है।बायोमेट्रिक मशीन नगर निगम कार्यालय के अलावा बस स्टैंड ऑडिटोरियम,सामुदायिक भवन जालपा वार्ड,वीर सावरकर वार्ड स्थित जंगल दफ़्तर स्थित पानी की टंकी,दुर्गा चौक खिरहनी ज़ोन क्र-2,सामुदायिक भवन एन.के.जे बजरिया,सामुदायिक भवन लखेरा ,माधवनगर उपकार्यालय ज़ोन-4,सामुदायिक भवन नगर सुधार न्यास पर स्थापित की जाएगी।निर्धारित स्थानों पर सभी अधिकारी, कर्मचारी को बायोमेट्रिक प्रणाली में अपनी उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा।उपस्थिति प्रतिवेदन के आधार पर ही मासिक वेतन पारिश्रमिक आदि भुगतान किया जायेगा।अधिकृत नियंत्रणकर्ता अधिकारी का सामान्य नियंत्रण रहेगा, जिसके सत्यापन के उपरांत ही स्थापना, लेखा शाखा द्वारा परीक्षण उपरांत भुगतान हेतु प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जावेगी।निगमायुक्त द्वारा निर्धारित स्थानों पर बायोमेट्रिक मशीन स्थापित कर दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से निगम के सभी विभाग प्रमुख, सभी अधिकारी, कर्मचारी (नियमित, विनियमित, स्थाईकर्मी, संविदाकर्मी, निश्चित वेतन भोगी) बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।