Latest

At The Bank Of Oman: ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटने से चालक दल के 16 सदस्य लापता, 13 भारतीय भी शामिल

At The Bank Of Oman: ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटने से चालक दल के 16 सदस्य लापता, 13 भारतीय भी शामिल

At The Bank Of Oman: ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटने से चालक दल के 16 सदस्य लापता, 13 भारतीय भी शामिल  है। ओमान के तट पर सोमवार को एक तेल टैंकर के डूबने के बाद 13 भारतीयों सहित 16 लोगों का चालक दल लापता हो गया। इस दल में अन्य तीन सदस्य श्रीलंकाई थे। देश के समुद्री सुरक्षा केंद्र (एमएससी) ने यह जानकारी दी।

Indian Railway: शक्तिपुंज एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर ठहराव की अवधि बढ़ाई

एमएससी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कोमोरोस के झंडे वाला तेल टैंकर बंदरगाह शहर डुकुम के पास रास मद्रका के 25 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में डूब गया।

Back to top button