
आधी रात को SP Abhijeet ranjan स्वयं निकले कांबिंग गस्त पर,
आधी रात को SP Abhijeet ranjan स्वयं निकले कांबिंग गस्त पर,
कटनी। बीती आधी रात को SP Abhijeet ranjan स्वयं निकले कांबिंग गस्त पर, मोहकमे में हड़कंप मचना स्वाभाविक था। शहरी थाना/ चौकी प्रभारी एवं कांबिंग गस्त में रवाना होने वाले बल को स्वयं ब्रीफ कर कार्यवाही हेतु उन्होंने निर्देश दिए।
अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा गत रात्रि में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/ चौकी प्रभारी को अपने बल सहित कांबिंग गस्त करने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही स्वयं भी शहरी थाना/ चौकी प्रभारियों मय बल को महिला थाना प्रांगण में एकत्रित कर गणना ली जाकर अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं स्वयं भी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौपाटी एवं रेस्टोरेंट तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर सख्त हिदायत दी गई।
डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी शहर के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी अपने बल के साथ मौजूद रहकर कांबिंग गस्त की गई।