कटनी। भारतीय युवा कांग्रेस क़े राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा की सहमति से व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा की अनुशंसा पर कटनी जिले की चारो विधानसभा मे अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गयी है।
जिनमे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद पर बडवारा से मोहोम्मद इसराइल को नियुक्त साथ ही बहोरीबंद से मुकेश यादव जी,मुडवारा से राहुल पटेरिया ,एवं विजयरघवगढ़ से शुभम् शर्मा को पुनः विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है इनकी नियुक्ति पर कांग्रेस जनों ने शुभकामनायें दी है ।