क्षमा मांगने से द्वेष, बैर का अंत होता है=पदम सागर महराज, चेतनोदय तीर्थक्षेत्र में हुआ जैन समाज के नवयुवक मण्डल का सम्मान

कटनी(YASHBHARAT.COM)।दिग.समाज पंचायत महासभा के विद्यासागर नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में दशलाक्षण महापर्व के उपलक्ष्य में कैलवारा झुरही स्थित चेतनोदय तीर्थक्षेत्र में विगत माह हुये पंच कल्याणक महोत्सव में श्रेष्ठी सवाई सिघई उत्तमचंद, अनुराग कुमार, अनूप कुमार, विजय कुमार विश्व, नवीन जैन, पंचायत महासभा के अध्यक्ष समाजसेवी संजय जैन, उपाध्यक्ष सि.पंचम जैन, कोषाध्यक्ष मनीष जैन बड्डे, विनोद जैन, विकास जैन, अमित जैन कोयला एवं महापात्र बने धर्मानुरागी बन्धुओं माताओं बहनों के सम्मान नवयुवक मण्डल के सदस्यों द्वारा श्रीफल देकर एवं तिलक लगाकर, दुपट्टा उढाकर किया गया। प्रातः गौशाला स्थित मुनिसुव्रत नाथ मंदिर में प.पू.मुनि पदम सागर महाराज द्वारा महामस्तभिषेक एव गौ-भक्तों द्वारा गौशाला में गायों को गुड़, खली चुनी खिलाकर क्षमावाणी मनाई गई। इस अवसर पर मुनि पदम सागर महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि दशलाक्षण महापर्व के समापन पर क्षमावाणी पर्व मनाने की पंरपरा है, यह आत्मशुद्धि और पंरपर मैत्री का प्रतीक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होने ने आगे कहा कि क्षमा से द्वेष, बैर का अंत होता है। इस दिन हम अपने सभी रिश्तेदारों, मित्रों समाज-जनों एवं जगत के सभी जीव से यह कहकर की यदि हमने जाने-अनजाने में वचन से, मन से, या व्यवहार से कोई गलती की हो तो वे हमें क्षमा करें। इससे आत्म शुद्धी होती है। मुनि श्री ने आगे सभी समाजजनों को एक सूत्र में रहने का संदेश देते हुआ कि हमारे धर्मायातन (मंदिर) तीथक्षेत्र सामाजिक एकता से ही सुरक्षित रहेगी। सामाजिक वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शामिल होकर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मगन जैन, अनिल जैन, लालू विन्नी जैन, अध्यक्ष शिम्पी जैन, कार्यकारी अध्यक्ष टिंकू जैन, सौम्य जैन, सिद्धार्थ जैन, शुभम जैन, सौम्य जैन,गोलू जैन, अंकुर जैन मनी जैन,अतिशय जैन, बेटू जैन, अंशु जैन, पारस जैन, पुष्कर जैन, सौरभ जैन का सराहनीय सहयोग रहा।