Asia Cup 2025: भारत या UAE? पहले मैच में कौन मारेगा बाज़ी
Asia Cup 2025: भारत या UAE? पहले मैच में कौन मारेगा बाज़ी

Asia Cup 2025: भारत या UAE? पहले मैच में कौन मारेगा बाज़ी। भारत और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच ये दूसरी टक्कर होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने बाजी मारी थी.
10 Sep 2025 06:23 PM (IST)
एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच
टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. उसे अपना पहला मैच यूएई की टीम के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे होगी. वहीं, टॉस 7:30 बजे होगा.
India vs UAE Live Score Asia Cup 2025 Cricket: एशिया कप 2025 का दूसरा मैच भारत और यूएई की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जो पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने वाले हैं. वहीं, संयुक्त अरब अमीरात टीम की कप्तानी मुहम्मद वसीम कर रहे हैं. टी20 एशिया कप में इससे पहले दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी थी.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने पर है. इसके बाद उसे दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जो 14 सितंबर को होगा और वह आखिरी ग्रुप स्टेज मैच ओमान के खिलाफ खेलेगी.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत की टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
यूएई की टीम- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्धीकी, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथान डि सूजा, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.