
Asia Cup 2025 विवाद: टीम इंडिया से भिड़ंत के बाद हारिस रऊफ पर इतने मैच का प्रतिबंध, सूर्या-बुमराह को भी सजा। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में जमकर बवाल देखने को मिला था. कई खिलाड़ियों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके चलते आईसीसी ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. हारिस रऊफ को तो बैन का सामना करना पड़ा है।
Asia Cup 2025 विवाद: टीम इंडिया से भिड़ंत के बाद हारिस रऊफ पर इतने मैच का प्रतिबंध, सूर्या-बुमराह को भी सजा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 के दौरान अलग-अलग मैचों में आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में शामिल खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है. ये घटनाएं सितंबर 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों से जुड़ी हैं. आईसीसी ने इन उल्लंघनों को गंभीरता से लेते हुए जुर्माना, चेतावनी और बैन जैसी सजाएं सुनाई हैं, जो खेल की गरिमा को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है. जिसके चलते हारिस रऊफ, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को सजा का सामना करना पड़ा है। Asia Cup 2025 विवाद: टीम इंडिया से भिड़ंत के बाद हारिस रऊफ पर दो मैचों का प्रतिबंध, सूर्या-बुमराह को भी सजा
हारिस रऊफ पर लगा इतने मैचों का बैन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को आईसीसी ने एशिया कप के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सबसे बड़ी सजा सुनाई है. दरअसल, हारिस रऊफ को दो अलग-अलग घटनाओं के चलते मैच फीस का जुर्माना लगा है और दोनों घटनाओं के लिए 2-2 डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं. यानी 24 महीने की अवधि में राउफ के कुल चार डिमेरिट अंक हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन किया गया है. वह 4 और 6 नवंबर 2025 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
किस खिलाड़ी को मिली क्या सजा?
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 सितंबर को खेला गया था. इस मैच के रेफरी रिची रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत दोषी पाया, जिसके चलते उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना देना होगा और दो डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं. पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान को भी इसी अनुच्छेद का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक चेतावनी जारी की गई, साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया. वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी अनुच्छेद 2.21 का दोषी ठहराया गया. उनकी सजा में मैच फीस का 30 प्रतिशत काटा गया और दो डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए।
दूसरे मुकाबले के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट थे. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को निर्दोष पाया, जिन पर अनुच्छेद 2.6 के तहत आरोप लगाया गया था, जो अश्लील, अपमानजनक या आक्रामक इशारे से जुड़ा है।
फाइनल मुकाबले में मचा था बवाल
फाइनल मैच के लिए भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अनुच्छेद 2.21 के तहत आरोप स्वीकार किया. इसके चलते उन्हें आधिकारिक चेतावनी और एक डिमेरिट पॉइंट मिला. बुमराह को ये सजा उनके सेलिब्रेशन के चलते मिली. हालांकि, हारिस रऊफ पर फाइनल में भी अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन साबित हुआ. सुनवाई के बाद उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए। Asia Cup 2025 विवाद: टीम इंडिया से भिड़ंत के बाद हारिस रऊफ पर दो मैचों का प्रतिबंध, सूर्या-बुमराह को भी सजा







