FEATUREDLatestमध्यप्रदेश
Asha Karyakarta Salary Hike 71 हजार आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों को अब 2 से बढ़ाकर 6 हजार वेतन

Asha Karyakarta Salary Hike मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक की सैलरी मानदेय बढ़ा दिया गया है। 71 हजार आशा कार्यकर्ताओं और पांच हजार 200 पर्यवेक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी। अभी कार्यकर्ता को नियमित गतिविधियों के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिसे बढ़ाकर छह हजार रुपये किया जाएगा।
आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक का लाड़ली बहना योजना की पात्रता रहेगी। आशा पर्यवेक्षकों को दी जाने वाली प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि 350 रुपये तथा प्रतिमाह अधिकतम 10,500 दी जाती है, जिसे बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन और 15,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा।
प्रतिवर्ष उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की जाएगी, जो एक हजार रुपये अधिकतम होगी।