
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी पर सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश असफल कर दिया है। सेना ने तीन आतंकियों का मार गिराया। ऑपेशन अभी भी जारी है।
इससे पहले 22 जून को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आंतकियों को मार गिराया था। यह घटना गोहलन इलाके में हुई थी। वहीं, 19 जून को बारामूला के हादीपोरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे। जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए।
जानकारी के अनुसार, एक समूह को भारतीय सेना के जवानों ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद घुसपैठियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ का प्रयत्न कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। उनके पास से हथियार और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।