हथियारबंद चड्डी बनियान गिरोह ने ज्वेलरी शॉप में किया डकैती का प्रयास, रीठी बाजार की घटना आक्रोशित व्यापरियों ने किया चक्काजाम

हथियारबंद चड्डी बनियान गिरोह ने ज्वेलरी शॉप में किया डकैती का प्रयास, रीठी बाजार की घटना आक्रोशित व्यापरियों ने किया चक्काजा
कटनी- रीठी के मेन बाजार स्थित लक्ष्मी सोनी की सोने चांदी की दुकान में बीती रात चड्डी बनियान गेंग ने डकैती का असफ़ल प्रयास किया। डकैती की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में रीठी थाने पहुँच गए और सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी की समझाइश के बाद लोगो ने सड़क जाम खोल दिया। रीठी पुलिस घटना को चोरी की घटना मान रही है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में बीती रात लगभग एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला दिया। लेकिन दुकान की शटर नही तोड़ सके। पड़ोसियों की सजगता ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने शटर तोड़ने की कोशिश की। काफी देर तक वे इस कोशिश में सफल नहीं हो सके, लेकिन पड़ोसियों की ओर से शोरशराबा मचने पर बदमाश भाग गए