Paytm + Shriram Finance Loan पेटीएम पर मिलेगा लोन, श्री राम फाइनेंस से करार
Paytm Deal Shriram Finance : आर्थिक जगत की एक महत्वपूर्ण खबर आज आई है।
पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) ने ग्राहकों को लोन और अन्य वित्तीय सेवाएं देने के लिए खुदरा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के साथ करार किया है।इस साझेदारी के तहत श्रीराम फाइनेंस के प्रोडक्ट और सर्विसेस पेटीएम पर उपलब्ध होंगे. इससे डिजिटल मंच के कारोबार में लोन (Loan) की सुविधाएं भी जुड़ जाएंगी और इससे वित्तीय समावेशन भी होगा.
पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने ग्राहकों को ऋण उत्पाद एवं अन्य वित्तीय सेवाएं देने के लिए खुदरा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के साथ करार किया है. कंपनी ने बताया है कि इस साझेदारी के तहत श्रीराम फाइनेंस के उत्पाद पेटीएम पर उपलब्ध होंगे, जिससे डिजिटल मंच के कारोबार में ऋण सुविधाएं भी जुड़ जाएंगी और इससे वित्तीय समावेशन भी होगा।
पेटीएम नेटवर्क पर व्यापारियों को श्रीराम फाइनेंस से ऋण लेने की सुविधा मिलेगी और फिर इसे उपभोक्ता ऋण तक भी बढ़ाया जाएगा. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर ने कहा, भारत खुदरा कर्ज मांग में भारी वृद्धि देख रहा है. ग्रामीण और कस्बाई भारत की अधिक भागीदारी से ही इसके बढ़ने की संभावना है।
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, नये रणनीतिक साझेदार श्रीराम फाइनेंस के साथ ऋण वितरण के विस्तार की हमारी प्रतिबद्धता को और बढ़ावा मिलता है. हमें खुशी है कि हम साथ मिलकर भारत के छोटे व्यापारी भागीदारों और उद्यमियों की सेवा के लिए कर्ज की पेशकश कर सकेंगे।