katniLatest

KATNI RTO VIDEO रिटायर बाबू का वीडियो वायरल होने से मचा हडक़म्प

Katni RTO VIDEO कटनी में बीते 24 घण्टे में एक वीडियो सुर्खियों में बना है। यह वीडियो कतिथ तौर पर आरटीओ बाबू का बताया जा रहा है यह चर्चित बाबू वैसे तो रिटायर्ड है पर अभी भी वसूली का रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है।

जो बात चर्चित हो रही वह यह है कि कटनी के आरटीओ आफिस में रिटायर बाबू द्वारा वसूली करने एवं उसकी लिस्ट बनाने का यह वीडियो है जो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल होने से हडक़म्प मच गया। हालांकि परिवहन अधिकारी ने ऐसी कोई जानकारी होने से साफ इंकार किया।

बता दें कि कुछ समय पहले ही परिवहन कार्यालय में एजेंटों के माध्यम से वसूली पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्यालय अधीक्षक को 98 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था

इसे भी पढ़ें-  IAS Officer Rishwat Kand: इस आइएएस अफसर पर 70 लाख रिश्वत लेने का आरोप लगा! स्‍वयं जांच अधिकारी बन दे दी क्‍लीन चिट, जानिए पूरा मामला

video में टी शर्ट्र पेंट पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति सीट पर बैठा नजर रहा है। जो एक जिसके हाथ में एक पर्ची है और उसमें कुछ नाम सीरियल से लिखे हैं। उसके आसपास अन्य लोग खड़े हैं। उसी बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वह परिवहन विभाग कटनी से रिटायर हो चुका है और जबलपुर से अप-डाउन करता है। उसी दौरान एक व्यक्ति को किसी से यह कहते सुना जा रहा-इसमें 38 हजार रुपये खर्च आएगा। जैसे ही बुजुर्ग व्यक्ति को रिकार्डिंग करने का संदेह होता है व पर्ची को मोडक़र टीशर्ट की जेब रखता दिखता है। इस वीडियो से आरटीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  Ayushman Card पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल कर शिविर आयोजित करानें वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला, 27 को शिविर

(यशभारत वीडियो की पुष्टि नही करता)