Live PM Modi in Shahdol प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में विपक्ष पर बोला करारा हमला,कहा- आप झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहें
PM Modi in Shahdol प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल के लालपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मोदी की गारंटी है। लेकिन आप लोग झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहें। वो झूठी गारंटी देकर अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी गारंटी में छुपे खोट को आप पहचान लीजिए। इसके बाद वे शहडोल जिले के पकरिया गांव (Pakaria Village Shahdol) में स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों, जनजातीय समुदाय, पेसा कानून समितियों और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से भी बात करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, पहले जंगल-जमीन को लूटने वालों को मिलता था संरक्षण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि आदिवासी इलाकों में कालेजों और स्कूलों का कितना महत्व है। इसलिए हमारी सरकार ने 400 से अधिक नए एकलव्य स्कूल खोले हैं। मध्य प्रदेश के ऐसे 24000 विद्यार्थी इन स्कूलों में पढ़ रहे हैं। पहले की सरकारों ने जनजाति समाज की लगातार उपेक्षा की। हमने अलग से आदिवासी मंत्रालय बनाया। पहले जंगल जमीन लूटने वालों को खुला संरक्षण मिलता था लेकिन हमने पेसा एक्ट लागू का जनजातीय समाज को उनका अधिकार दिया है।
https://fb.watch/lvP3L5Si66/?mibextid=Nif5oz
प्रधानमंत्री ने कहा, रानी दुर्गावती के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि रानी दुर्गावती जी की 500वीं जन्मशताब्दी पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी। उनके जीवन के आधार पर फिल्म बनाई जाएगी, चांदी का एक सिक्का भी निकाला जाएगा। देश और दुनिया में 500 साल पहले जन्म लेने वाली पवित्र मां के समान उनकी प्रेरणा की बात हिंदुस्तान के घर-घर में पहुंचाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको कांग्रेस सहित हर राजनीतिक दल की गारंटी से सतर्क रहना है इनका रवैया हमेशा आदिवासियों के खिलाफ रहा है। आदिवासी समुदाय के सामने भाषा की बहुत बड़ी चुनौती आती थी हमने स्थानीय भाषा में पढ़ाई की सुविधा दी गई है।
04:46 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, उनकी गारंटी का मतलब कुछ गड़बड़ है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह 70 साल में गरीब को महंगे इलाज से छुटकारा देने की गारंटी नहीं दे सके लेकिन हमने स्वास्थ्य की गारंटी दी है। वह 70 साल में धुएं से छुटकारा दिलाने की गारंटी नहीं दे सके लेकिन हमने उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को धुंआ से मुक्त किया है। वह 70 साल में गरीब को पैरों पर खड़े होने की गारंटी नहीं दे सके हमने मुद्रा योजना से साढ़े आठ करोड़ को स्वरोजगार की गारंटी दी है, उनकी गारंटी का मतलब है कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है।
04:37 PM
पीएम मोदी ने कहा, झूठी गारंटी वालों से सावधान रहना
प्रधानमंत्री ने कहा की गारंटी की इस चर्चा के बीच झूठी गारंटी वालों से सावधान रहना है। जिन लोगों की खुद की गारंटी नहीं है वो क्या गारंटी देंगे। जब वो मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो समझ लीजिए कि वहां बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं। कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और गरीब पर चोट है।
04:33 PM
आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये का इलाज मोदी की गारंटी है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सिकलसेल से मुक्ति का अभियान अमृतकाल में सबसे बड़ा मिशन बनेगा। जनजातीय बंधुओं से कहा कि वे स्क्रीनिंग से जुड़े, जांच करवाएं, कार्ड बनवाएं। शादी के समय कुंडली भले ही नहीं मिलाएं, कार्ड जरूर मिलाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए है। अगर किसी को अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में 5 लाख रुपये के बराबर होगा। यह कार्ड दिखा देना यह मोदी की गारंटी है।
PM Modi Shahdol: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले, शादी से पहले रक्त कुंडली जरूर मिलाएं
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में लिखा जाएगा। आज के दिन प्रधानमंत्री सिकलसेल जैसे बीमारी को खत्म करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी से कई देशों ने मुक्ति पा ली है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस बीमारी को खत्म करने के लिए बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप बच्चों की शादी करते समय रक्त कुंडली अवश्य मिलाएं। आयुष्मान ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें वंचित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दी जाएगी।
PM Modi in Shahdol: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे शहडोल के लालपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर पहुंचे और रानी दुर्गावती को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान मंच पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के मंत्री, सांसद और जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
03:19 PM
MP PM Modi Live: शहडोल के लालपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव कार्यक्रम देखिए यहां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहडोल के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण का शुभारंभ का लाइव वीडियो देखिए यहां
You must be logged in to post a comment.