Latest

Anganbadi Karyakarta Payment Increase: 500 रू से 13000 तक पहुंचा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन, अभी और बढ़ने की उम्‍मीद

Anganbadi Karyakarta Payment Increase: 500 रू से 13000 तक पहुंचा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन, अभी और बढ़ने की उम्‍मीद  है।  आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की लॉटरी लग गई है।  1 जुलाई से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा । यानी अगस्‍त से खाते में आना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में घोषणा की थी ।  साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 13 हजार रू प्रति माह व आंगनवाड़ी सहायिका का वेतन 6 हजार पांच सौ रू कर दिया है । काफी समय से मानदेय बढाने को लेकर सीएम से मांग कर रहीं थी। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।

इसे भी पढ़ें-  Katni जैन समाज के संस्कार शिविर में शामिल श्रावकों की उपस्थिति में सुगंध दशमी पर भव्य जुलूस निकला

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 18 साल में 500 से 13000 रू का सफर

गौरतलब है कि वर्ष 2005 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन सिर्फ 500 रुपए था।  2008-09 में 1500 रुपए हुआ।  साल 2018 में कार्यकर्ता का मानदेय 10 हजार रुपए किया गया। यानी आपको बता दें कि यह सारी बढ़ोतरी  18 साल में 26 गुना हो चुकी है मालूम हो यह बढोतरी चुनावी वर्षों में हुई है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि रूपये 3000/- प्रतिमाह, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि रूपये 750/- प्रतिमाह की वृद्धि की स्वीकृति 01 जुलाई 2023 से प्रदान की जाती है। मानदेय वृद्धि माह जुलाई 23 के मानदेय जो माह अगस्त 23 में देय होगा से लागू होगी।

इसे भी पढ़ें-  कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे कटनी से हजारों कार्यकर्ता