Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Sex Recket Raid In Guest House: गेस्ट हाउस चल रहा था सैक्‍स रैकेट का धंधा, संचालक के पास ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 4 गिरफ्तार

Sex Recket Raid In Guest House: गेस्ट हाउस चल रहा था सैक्‍स रैकेट का धंधा, संचालक के पास ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 4 लाेगों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट ग्वालियर के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था। मिली शिकायत में पुलिस ने छापामार कार्रवाई  की। जिसमें आरोपियों को पकड़ा है। ये सेक्स रैकेट गेस्ट हाउस संचालक और दलाल मिलकर चला रहे थे। पुलिस ने  1 युवती 3 धंधा करने वालों  को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें-  दिव्यांग बच्चों को कलेक्टर ने दिये डेजी प्लेयर और स्मार्टफोन्स, बच्चों ने कहा Thanks

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां दलाल ग्राहक को युवतियों के फोटो दिखाकर उनकी बुकिंग करता था. वहीं पुलिस ने अब सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में कई और नाम सामने आ सकते है.

लंबे समय से मिल रही थी सूचना

बता दें कि थाना महाराजपुरा क्षेत्र के गेस्ट हाउस में चल रहे इस सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को काफी लंबे समय से मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने प्लानिंग के तहत ग्राहक बनाकर एक सिपाही को भेजा. तब इस बात की पुख्ता जानकारी हो गई कि यहां पर गंदा खेल खेला जा रहा था।

इसे भी पढ़ें-  कटनी : Yashbharat.com के कार्यालय में विराजे भगवान गजानन

 

इलाहबाद की रहने वाली युवती

पुलिस ने गेस्ट हाउस में इशारा मिलते ही रेड मार दी. यहां कमरे से युवती के साथ आरोपी आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया है. वहीं सेक्स कारोबार में लिप्त युवती इलाहबाद की रहने वाली है. उसने भी इस रैकेट के मामले में पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।

इसे भी पढ़ें-  भारत की संलिप्तता का आरोप लगाने पर अमेरिका की कनाडा को फटकार, फिर कहा ये

 

आज होंगे कोर्ट में पेश

बताया जा रहा है कि ग्राहक पहले यहां बुकिंग करते थे. जिन्हें मोबाइल के जरिए युवतियों के फोटो भेजे जाते थे. आरोपियों के मोबाइल से कई फोटो और नंबर भी मिले है. फिलहाल पुलिस ने युवती और 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. अब जल्द ही पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश करेगी।