Latestमध्यप्रदेश

anganwadi salary hike आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका के वेतन में बढ़ोतरी

anganwadi salary hike महिलाओं के भैया बच्चों युवाओं के मामा शिवराज सिंह इन दिनों आधी आबादी को खुश करने में जरा भी नही हिचकिचाहट दिखा रहे। अब उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में प्रतिवर्ष एक हजार रुपये और सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की गई है। यह अगले वर्ष यानी 2024 से लागू होगी। 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर एक जुलाई से सेवानिवृति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त सवा लाख रुपये और सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  Katni में जैन समाज के विशाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

कार्यकर्ताओं के सम्मेलन ये घोषणाएं की थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 जून को भोपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन ये घोषणाएं की थी। प्रदेश में 84 हजार 465 आंगनबाड़ी और 12 हजार 670 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग एक लाख 80 हजार कार्यकर्ता और सहायिका हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा उपहार

विधानसभा चुनाव के पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा उपहार दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से 3000 रुपये प्रतिमाह और सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Breaking संडरसन माइंस की दुर्घटना में गई एक युवक की जान, खदान में गिरकर चकनाचूर हुआ था दस चका ट्रक

अभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10 हजार और सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता को 5000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। यह वृद्धि एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी जो अगस्त में देय होगी।