दिल दहलाने वाली वारदात: साढ़े 3 साल के मासूम को छत से धक्का देकर जन्म देने वाली मां ने ही मार डाला
Maa ममता का दूसरा स्वरूप मां होता है पुत्र के लिए यही वह पहला शब्द है जो बच्चे के मुंह से निकलता है। बेटे के लिए जान देने वाली मां की कहानी बहुत सुनी होंगी लेकिन आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मां शब्द को कलंकित करने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
मां ने साढ़े तीन वर्षीय बेटे को छत से धक्का देकर मार डाला और इसे हादसा बताकर राज दो माह तक छिपाए रही, लेकिन कहते हैं पाप कभी छिपता नहीं है फिर ये तो ममता का ही कत्ल था।
मासूम की चीत्कार उसे नींद में सुनाई देने लगी। घर में सोना, उठना-बैठना तक मुश्किल हो गया और खुद ही पति के सामने जुर्म कुबूल कर लिया कि- मैंने ही बेटे को छत से धक्का देकर मार डाला है।
घटना है थाटीपुर इलाके की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर अब न तो बच्चे की लाश है न ही घटनास्थल से जुड़ा कोई सबूत। पुलिस अब उस वाइस रिकार्डिंग की जांच करवा रही है, जिसमें महिला ने हत्या करना कुबूल किया है।
थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तारामाई कालोनी में रहने वाले सिपाही ध्यान सिंह पुत्र कल्लू सिंह राठौर की पोस्टिंग सीएसपी इंदरगंज विजय सिंह भदौरिया के कार्यालय में है।
28 अप्रैल की रात करीब 8.15 बजे उनके पास पत्नी ज्योति का काल आया था। बेटे जतिन उर्फ सन्नी के छत से गिरने की सूचना दी। वह घर पहुंचा, जतिन को अस्पताल ले जाया गया। 29 अप्रैल को बच्चे ने दम तोड़ दिया।