jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

Rail News कटनी-मुडवारा-बीना निरस्त, सोमनाथ, अमरकंटक, जनशताब्दी एवं दयोदय ट्रेनें री-शेड्यूल

Rail News। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के कटनी – बीना रेलखण्ड पर सैलया स्टेशन के ट्रैक पर जल भराव होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाड़ियों को रद्द, कुछ गाड़ियों को रि शेड्यूल, कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से और कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया गया है, इस मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है।

इसे भी पढ़ें-  Khalistani Opration :खालिस्तानी गैंगस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई जारी, हरियाणा-पंजाब, यूपी और राजस्थान में 50 जगह छापे

इस रेलगाड़ी को किया गया रद्द

दिनांक 29.06.2023 को गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा – बीना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

सोमनाथ, अमरकंटक, जनशताब्दी एवं दयोदय रेलगाड़ियां री-शेड्यूल की गईं

जबलपुर 29 जून। रेल प्रशासन मानसून के चलते आने वाली रेलगाड़ियां विलंब से पहुंचने के कारण देर से रवाना किया जा रहा है, अर्थात कुछ रेलगाड़ियों को दिनांक 29 जून 2023 को री-शेड्यूल किया गया जिनकी जानकारी निम्न है।

इसे भी पढ़ें-  Aanganbadi Good News: सौर ऊर्जा से दमकेंगे जिले के आंगनबाड़ी केंद्र, कटनी कलेक्टर ने दिए आदेश

1) गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर – वैरावल सोमनाथ एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय दोपहर 14:00 बजे की बजाय अब 7 घण्टे देरी से यानी रात्रि 21:00 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।

2) गाड़ी संख्या 12854 भोपाल – दुर्ग अमर कंटक एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 16:00 बजे की बजाय अब 2:30 घण्टे देरी से यानी रात्रि 18:30 बजे भोपाल से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
3) गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापती – जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 17:40 बजे की बजाय अब 5:20 घण्टे देरी से यानी रात्रि 23:00 बजे रामी कमलापती से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों को मिल सकते हैं 1500 रुपए प्रतिमाह, आचार संहिता से पहले CM करेंगे घोषणा?

4) गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर – अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय रात्रि 20:50 बजे की बजाय अब 2 घण्टे देरी से यानी रात्रि 22:50 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।