Breaking दमोह-कटनी रेल मार्ग बाधित, सलैया के पास पुल की मिट्टी बही, रेवांचल साढ़े 12 बजे आई, गोंडवाना exp 2 बजे के बाद
Breaking भारी बारिश के चलते दमोह कटनी रेल मार्ग बाधित है सलैया के पास एक छोटे पुल की मिट्टी बहने से कटनी की तरफ आने वाली ट्रेनें दमोह सागर घटेरा सहित छोटे स्टेशन में खड़ी हैं। रेवांचल एक्सप्रेस, सहित कई ट्रेनें दोपहर 12 बजे के बाद कटनी पहुंची हैं। गोंडवाना एक्सप्रेस तो 2 बजे के बाद कटनी आएगी। रेल सूत्रों के अनुसार पुल की मिट्टी को ठीक कर लिया गया है लेकिन कासन आर्डर से ट्रेनें निकालने से ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों में फंसी है। धीरे धीरे ट्रेनों को आगे बढाया जा रहा है।
जबलपुर मण्डल के कटनी-बीना रेलखंड पर सैलया स्टेशन के पास ट्रैक पर जल भराव होने के कारण संरक्षा व यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ ट्रेनों को रि-शेड्यूल, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, ओरिजिनेट किया गया है। 29 जून 2023 को ट्रेन नंबर 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है। 29 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 11601 बीना-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन सुमरेरी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी अर्थात ये ट्रेन सुमरेरी-कटनी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन हुआ
28 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस कामायनी एक्सप्रेस जो रास्ते मे चल रही है, अपने निर्धारित रूट बीना – कटनी – सतना के बजाय इटारसी-बीना-अगासौद-ललितपुर-खजुराहो मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।
You must be logged in to post a comment.