EntertainmentFEATUREDमनोरंजन

धर्मेंद्र को आखिर किस बात का अफसोस: पोते की शादी के बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटियों को लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

धर्मेंद्र को आखिर किस बात का अफसोस: पोते की शादी के बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटियों को लिए लिखा इमोशनल पोस्ट। धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपडेट देते रहते हैं। वहीं, अब उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमे वो थोड़ा भावुक नजर आए।

धर्मेंद्र ने ये पोस्ट अपनी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियों ऐशा देओल और अहाना देओल के लिए शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में परिवार से माफी मांगी और पछतावा होने की बात कही। हालांकि, उन्होंने कारण तो साफ नहीं किया।

https://www.instagram.com/p/CuCor8aoge_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=74392981-3b6f-4709-b1c4-553806db4940&ig_mid=0B0A8C60-B838-41E9-BBBF-C6329DC54C30

धर्मेंद्र को है किस बात का अफसोस

धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी ईशा देओल के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। तस्वीर में दोनों साथ बैठकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में धर्मेंद्र ने कहा, “ऐशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे… तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं… उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात कर सकता था… लेकिन।”

इसे भी पढ़ें-  pensioners online jivan praman patra सरकार पेंसनर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण, घर बैठे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

 

पोते की शादी में नहीं पहुंची हेमा मालिनी

धर्मेंद्र हाल ही में पोते करण देओल की शादी और रिसेप्शन में नजर आए थे। एक्टर ने पार्टी में डांस भी किया था और उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। करण देओल की शादी में पूरा देओल परिवार मौजूद था, लेकिन हेमा मालिनी, ऐशा देओल और अहाना देओल नदारद रही थीं।

इसे भी पढ़ें-  Eklavya Atithi Shikshak: अब एकलव्य अतिथि शिक्षकों ने उठाई मांग, सीएम शिवराज को लिखा पत्र

धर्मेंद्र की आने वाली फिल्में

धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन और शबाना आजमी भी शामिल हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने  किया है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धर्मेंद्र इसके अलावा अपने 2′ में भी नजर आएंगे, जो साल 2007 में रिलीज हुई ‘अपने’ का सीक्वल है। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल भी थे।

इसे भी पढ़ें-  निरंकारी सन्त समागम भोडवाल माजरी में जाने के लिए रेलवे ने चलाई 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, Train Time Table