Latestमध्यप्रदेश

Havy Rain Fall MP दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, बीते 24 घण्टे में बारिश से मचा हाहाकार, ट्रेनें प्रभावित

Havy Rain Fall Mp  मध्यप्रदेश में मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल और उमरिया में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में भारी बारिश हो सकती है।

नरसिंहपुर जिले में पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। यहां जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्‌टी में कटाव हो गया है। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जबलपुर में हिरन नदी के तेज बहाव में एक पिकअप बह गई। सिवनी के केवलारी ब्लॉक में वैन गंगा नदी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

29 जून को शाजापुर और आगर जिले में अति भारी बारिश होने की संभावना है। विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-  Lokayukta Trap जनपद सीईओ 4 लाख 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

24 घंटे में कहां – कितनी बारिश

सागर 2.47 (बारिश इंच में)
शिवपुरी 1.81
सीधी 1.62
सिवनी 1.52
छिंदवाड़ा 1.25
पचमढ़ी 1.05
दमोह 1.02
गुना 0.81
रायसेन 0.77
नर्मदापुरम 0.46
नौगांव 0.43
भोपाल 0.30
दतिया 0.20
रतलाम 0.15
बैतूल 0.14
टीकमगढ़, भोपाल 0.10
धार 0.05
उमरिया 0.04
उज्जैन, खजुराहो 0.01
ग्वालियर 0.003

इन ट्रेन का रूट बदला

वेस्ट सेंट्रल रेलवे के CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्‌टी में कटाव से डाउन लाइन का यातायात बाधित हुआ है। इस लाइन की गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इन गाड़ियों को भोपाल-बीना-कटनी-मुरावाड़ होते हुए चलाया जा रहा है। ये गाड़ियां हैं…

इसे भी पढ़ें-  स्टेशन मे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रियों का महापौर व निगमाध्यक्ष ने किया स्वागत, पुष्प गुच्छ भेंटकर किया रवाना

12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस
12149 पुणे – दानापुर एक्सप्रेस
12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस
20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस
11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस
आज इन ट्रेनों को किया आंशिक निरस्त

22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवारा स्टेशन पर आंशिक निरस्त। 22188 आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवारा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जाएगी। ये दोनों गाड़ियां गाडरवारा-आधारताल स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेंगी।
11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से गंतव्य के लिए चलाया जाएगा। यह गाड़ी इटारसी-जबलपुर स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया गया है। यह गाड़ी इटारसी नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें-  Breaking BJP list भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, कई सांसदों को टिकट

डिंडौरी में खरमेर नदी उफना गई

डिंडौरी में खरमेर नदी उफना गई है। डिंडौरी-मंडला पर रोड के रपटे से नदी का पानी जाने से यहां यातायात रोकना पड़ा है। शाहपुर से चौरा मार्ग में भी नदी उफान पर है। बालाघाट-मंडला नेशनल हाईवे पर लामता में मानकुंवर नदी में बनाया गया डायवर्जन पुल बह गया। बालाघाट से मंडला का संपर्क टूट गया है। यह पुल 1 महीने 26 दिन पहले ही बना था। जबलपुर-पनागर रोड पर रपटे का एक हिस्सा बहने से फोरव्हीलर्स का इस रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। आधारताल-दमोह नाका होते हुए बाइपास से निकाला जा रहा है।