विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की अनुशंसा पर खलवारा बाजार स्कूल में बनेगा अतिरिक्त कक्ष, प्रशासकीय स्वीकृति जारी
विजयराघवगढ़ विधानसभा अंतर्गत विकास के करोड़ों रुपये के कार्य स्वीकृत हुए तो वहीं शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए भी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की पहल से कई छोटे बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं कुछ की स्वीकृति मिली है इन्हीं में से एक खलवारा बाजार शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण
गत दिनों जिला खनिज एवं प्रतिष्ठान की बैठक के दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की अनुशंसा पर विकासखण्ड विजयराघवगढ़ अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल खलवारा बाजार में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 20 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है।
उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा।
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजन ने स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग की थी जिस पर कलेक्टर अवि प्रसाद को जिले के छात्र -छात्राओं की पठन -पाठन संबंधी सुविधा मुहैया कराने का कक्ष निर्माण हेतु स्वीकृति के लिए कहा गया था। विधायक के पत्र के बाद कलेक्टर खलवारा बाजार स्थित शासकीय हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की।
शासकीय हाई स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा पर्याप्त कक्ष न होने के कारण शिक्षण कार्य में होने वाली परेशानियों से विधायक श्री पाठक को अवगत कराया था। शासकीय हाई स्कूल खलवारा बाजार में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है। सभी ने विधायक श्री पाठक का आभार व्यक्त किया है।