Cabinet Decisions For Kisan Goodness 28 June: कैबिनेट ने किसानों के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये का पैकेज किया मंजूर
Cabinet Decisions For Kisan Goodness 28 June: कैबिनेट ने किसानों के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये का पैकेज किया मंजूर कैबिनेट ने किसानों के लिए कुल 3.70 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि पैकेज में विभिन्न घटक हैं जो टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देकर किसानों की भलाई और आर्थिक बेहतरी पर केंद्रित हैं।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने किसानों की भलाई को बढ़ावा देने, मिट्टी की उत्पादकता को पुनः जीवंत करने और खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं के एक अद्वितीय पैकेज को मंजूरी दी है।
#WATCH | Delhi: The cabinet has approved a total outlay of Rs 3.70 lakh crore for farmers; the package has different components that are focused on the well-being & economic betterment of farmers by promoting sustainable agriculture…: Union Minister Mansukh Mandaviya pic.twitter.com/rB9HwaOjXs
— ANI (@ANI) June 28, 2023