katniLatestमध्यप्रदेश

Heavy Rain Fall Katni कटनी शहर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, देखें फोटो

Heavy Rain Fall Katni कटनी शहर में मॉनसून की जोरदार दस्तक के साथ आज दोपहर फिर मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। शहर के तमाम निचले इलाके जलमग्न हो गए।

सड़क में पानी का सैलाब

पुल पुलिया में 4 4 फीट तक पानी भर गया और तो और शहरी क्षेत्र में भी नाले नालियों के उफान से सड़क पानी के सैलाब में गुम हो गईं। कुछ वाहन भी बारिश के चक्कर मे नाली में जा घुसे।

इसे भी पढ़ें-  खाना पीना छोड़ने का नाम तप नहीं है बल्कि मन को नियंत्रण में रखकर अपने में रमना वास्तविक तप की श्रेणी में आता है

नाली में फंस गई कार

ऐसा ही नजारा घण्टाघर क्षेत्र में दिखा। वहीं गर्ग चौराहे में नाले में उफान ने लोगों को दहशत में डाल दिया नाले के ऊपर अतिक्रमण की वजह से इसकी सफाई नहीं होने से गर्ग चौक से टिकियामल चौराहे तक सड़क में पानी ही पानी था।

सड़क में निकलना दूभर

इसी तरह निचले इलाके शास्त्री कालोनी, शिवनगर , संतनगर इंद्रानगर सहित कई रहवासी इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया। एक बार फिर बारिश का असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा। बारिश शुरू होते ही शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बंद बिजली अभी तक नहीं आ सकी थी।

इसे भी पढ़ें-  Katni Crime दामाद दुकान खोलने ससुराल से उधार लेकर आया था 5 लाख, मकान में सेंध लगाकर चोरों ने कर दिया पार, पुलिस ने किया गिरफ्तार