Rail News कटनी-जबलपुर-इटारसी के बीच करना है यात्रा तो पढ़ें खबर, कई ट्रेनों के रूट बदले
Rail News। पश्चिम मध्य रेल WCR जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21के निकट बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण एटरेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एतियातन इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियॉं
दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी होकर चलाया जा रहा है।
आशिंक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली गाड़ियॉं
1) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर आशिंक निरस्त की गई। ये गाड़ी जबलपुर – इटारसी स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।
2) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी – भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से ओरिजिनेट की जायेगी। यानि गाड़ी इटारसी से जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।
3) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल – जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस पिपरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी। ये गाड़ी पिपरिया – जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।