देसी घी खाने वाली 105 साल की दादी ने जीती रेस, बनीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियन
देसी घी खाने वाली 105 साल की दादी ने जीती रेस, बनीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियन। देहरादून (Dehradun) में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 105 साल की दादी ने ऐसी दौड़ लगाई कि लोग बस देखते रह गए. यहां बात अलवर की पूर्व महारानी की याद में आयोजित युवरानी महेंद्रकुमारी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जहां 100 मीटर रेस में वेटरन खिलाड़ी हरियाणा निवासी रामबाई ने प्रथम स्थान हासिल कर लोगों को दातों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर दिया. उम्र का शतक लगा चुकीं ये दादी उन लोगों के लिए मिसाल हैं जो कहते हैं कि उम्र बढ़ने पर शरीर और हौसला दोनों कमजोर हो जाते हैं।
दादी दौड़ी तो लगीं ‘उड़नपरी’
इस प्रतियोगिता में देशभर के युवाओं के साथ बुजुर्ग खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया. दादी ने जब दौड़ शुरू की तो लोग बस उन्हें देखते रह गए. सुपरदादी रामबाई अपनी तीन पीढ़ियों के साथ इस रेस में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उम्र के इस पड़ाव में वो कोई सप्लिमेंट या प्रोटीन शेक नहीं लेती हैं। दादी प्रकति के करीब रहती हैं. वो शुद्ध देशी खाना खाती हैं। दूध और देसी घी उनका प्रिय है। नियमित योग और एक्सरसाइज के दम पर दादी आज भी एकदम स्वस्थ्य और फिट हैं. आज के युवा जहां जरा-जरा सा काम करने या एक्सरसाइज करने में आलस करते हैं, ऐसे में ये दादी दौड़ लगातर सभी को स्वस्थ्य जीवन का टिप्स देती हैं.