FEATUREDJOB ALERTLatest

Job’sPlacement Camp पास बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष प्लेसमेंट कैंपस

Placement Camp in Raipur: छत्तीसगढ़ के ITI पास बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष प्लेसमेंट कैंपस आज 28 जून को उरला इंडस्ट्रीयल कांप्लेक्स में आयोजित किया गया है। बीरगांव मेन रोड पर स्थित इस कांप्लेक्स में प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

उरला क्षेत्र के 14 औद्योगिक संस्थाओं द्वारा 280 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को भर्ती में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

कैंप में आशीर्वाद इस्पात उद्योग, राधे हुरकत इस्पात, अर्थेन सेरेमिक्स, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, रोगर टेक्नोलाजी लिमिटेड, हरिओम मेटेलिक्स, मधुर इंजीनियरिंग वर्कस, नारायणी रेल प्रोड्क्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री सत्या फास्टेनर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुनील स्टील्स, महामाया स्टील इंडस्ट्रीज, आरआर इस्पात, हीरा पावर एंड स्टील लिमिटेड और रजत इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनिया खाली पदों के लिए भर्ती करेंगी।

इसे भी पढ़ें-  ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान, 5 अक्टूबर से होगी क्रिकेट की जंग

इस विशेष प्लेसमेंट कैंप में वेल्डर, फील्ड सुपरवाइजर, नाइट गार्ड, सिविल इंजीनियर, टेपर, पैनल आपरेटर, हाइड्रा ड्राइवर, कम्प्यूटर आपरेटर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, एकांउटेंट, क्रेन आपरेटर, मैनेजर, हेल्पर, मिक मशीन वेल्डर, कलर्क, प्रेस आॅपरेटर, गार्डनर और हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, रोलिंग मील फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, स्टोर और सेल्स एक्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न पदो पर भर्ती की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Online Satta इंदौर में सटोरियों ने सेवानिवृत्त डीएसपी के मकान को ऑनलाइन सट्टे का अड्डा बना लिया