Lokayukta Trap दो पुलिस आरक्षकों को लोकायुक्त ने 10000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Lokayukta Trap मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र की नौडिहवा पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिस आरक्षकों अनूप यादव और संजीत यादव को लोकायुक्त ने 10000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।
एसपी मोहम्मद युसूफ कुर्रेशी ने आरक्षक अनूप यादव के अलावा उसके साथी संजीत यादव और गढ़वा थाना टी आई आर पी रावत को निलंबित कर दिया है।
आरक्षकों के खिलाफ आवेदक आजाद प्रसाद ने एसपी लोकायुक्त से शिकायत की थी। दोनों आरक्षकों ने एक महिला द्वारा उसके खिलाफ की गई शिकायत की FIR से बचाने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी लेकिन सौदा 30 हजार रुपये में तय हो गया, जिसकी पहली क़िस्त 10 हजार रुपये वो अनूप यादव को दे चुका है।
शिकायतकर्ता ने आवेदन में बताया कि दोनों आरक्षक ऊपर बाकी रकम जल्दी देने के लिए दबाव बना रहे थे जिससे परेशान होकर उसने रीवा लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की। शिकायत का सत्यापन होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरक्षकों को पकड़ने का प्लान तैयार किया।