Vande Bharat MP Live : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा, वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात, भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे इंदौर-भोपाल और जबलपुर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। भोपाल से ही प्रधानमंत्री मोदी मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत देशभर के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो खराब मौसम की वजह से रद कर दिया गया है। जानिए इससे जुड़ा पल-पल का अपडेट।
-
वंदे भारत में स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री
रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर और जबलपुर की ओर जाने वाली जिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें कुछ स्कूली बच्चे भी यात्रा करेंगे। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा के लिए किया है। ये छात्र कविता, गायन व चित्रकला जैसी अलग-अलग विधा में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन बच्चों से संवाद कर सकते हैं।
-
07:21 AM
तीन घंटे भोपाल में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
समय-स्थान
9:50- राजाभोज विमानतल आगमन
10:15- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड आगमन
10:30- हेलीपैड से सड़क मार्ग से रानी कमलपति रेलवे स्टेशन आगमन
10:35 से 11- वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
11:05- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए सड़क मार्ग से होंगे रवाना
11:15- मोतीलाल नेहरू स्टेडियम आगमन
11:15 से 12:15- मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम
12:20- मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से स्टेट हैंगर के लिए रवाना
12:50- राजाभोज विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना
-
रानी कमलापति स्टेशन से पांच ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री कुल पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को एक ही समय में हरी झंडी दिखाएंगे। इंदौर जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म-एक व जबलपुर जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म-दो से रवाना होगी। इसके अलावा रांची से पटना, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।
-
तीन घंटे भोपाल में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
समय-स्थान
9:50- राजाभोज विमानतल आगमन
10:15- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड आगमन
10:30- हेलीपैड से सड़क मार्ग से रानी कमलपति रेलवे स्टेशन आगमन
10:35 से 11- वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
11:05- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए सड़क मार्ग से होंगे रवाना
11:15- मोतीलाल नेहरू स्टेडियम आगमन
11:15 से 12:15- मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम
12:20- मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से स्टेट हैंगर के लिए रवाना
12:50- राजाभोज विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना
-
रेलवे स्टेशनों पर किए गए इंतजाम
प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 2 वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल -जबलपुर को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। प्रदेश के नागरिक, रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुन सकें, ऐसे इंतजाम किए गए हैं।
-
बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को मध्यप्रदेश आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से 2 वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ करेंगे और बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे