DA Hike 1st July: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द बड़ी खुशखबरी, DA और Salary में होगा 1 लाख तक का इजाफा
DA Hike 1st July केंद्र की मोदी सरकार ने मार्च महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. ये इजाफा जनवरी 2023 से लागू हुआ. अब जुलाई 2023 से अगले महंगाई भत्ते का ऐलान होना है. उम्मीद है कि अगला इजाफा भी 4 फीसदी होगा.
अगर जनवरी से जुलाई के बीच AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में बड़ी बढ़ोतरी होती है तो कुल महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़कर 45 फीसदी या 46 फीसदी हो जाएगा. नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू हो सकती हैं
बढ़ती महंगाई के बीच में कर्मचारियों के भत्ते में अच्छा इजाफा होना तय है. कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness allowance) आने वाले वक्त में सैलरी इंक्रीमेंट लेकर आ सकता है.
50 फीसदी पहुंचने पर शून्य होगा डीए
महंगाई भत्ते का नियम है कि सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग लागू किया तो उस वक्त महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया गया था. नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी तक पहुंचेगा, इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फीसदी के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे बेसिक सैलरी यानि न्यूनतम सैलरी में जोड़ दिया जाएगा.
करीब 9000 रुपये बढ़ेगी सैलरी
आपको बता दें अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो उसे 50 फीसदी DA का 9000 रुपये मिलेगा. लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा.
Dearness Allowance स्कोर कब आया
श्रम ब्यूरो ने 3 महीने के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक कामगार) के आंकड़े जारी किए हैं ! इनमें जनवरी में इंडेक्स मजबूत रहा था ! फरवरी में मामूली गिरावट आई थी ! लेकिन, मार्च में एक बार फिर अच्छी छलांग लगी है ( DA Hike ) ! सूचकांक 132.7 अंक से बढ़कर 133.3 अंक हो गया है ! कुल 0.6 अंक की वृद्धि हुई ! महीने दर महीने आधार पर इंडेक्स में 0.45 फीसदी की तेजी आई है ! सालाना आधार पर इसमें 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई ! जनवरी में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) स्कोर 43.08 फीसदी, फरवरी में 43.79 फीसदी और मार्च में 44.46 फीसदी रहा था ! अब यह अप्रैल में कितना बढ़ेगा इसकी घोषणा 31 मई को की जाएगी !