मध्यप्रदेश

Sagar Lokayukta Raid: बियर बार में मिलने बुलाया, वो लोकायुक्‍त को साथ ले आया; 8 हजार ने पटवरी को सलाखों के पीछे पहुंचाया

Sagar Lokayukta Raid: बियर बार में मिलने बुलाया, वो लोकायुक्‍त को साथ ले आया; 8 हजार ने पटवरी को सलाखों के पीछे पहुंचाया। बियर बार में मिलने बुलाया, वो लोकायुक्‍त को साथ ले आया  बीयर बार में रिश्वत लेने पहुंचे पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा।  आरोपी  किसान से रिश्वत लेने बीयर बार पहुंचा था, जहां पर ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ा। किसान  संजय कुर्मी अपनी जमीन मां के नाम करना चाहता था कई दिनों तक पटवारी के चक्‍कर लगाता रहा । नामांतरण अपनी मां के नाम पर कराने के लिए भटक रहे किसान से पटवारी ने कुछ धनराशि की मांग की जिससे व्‍यथित होकर संजय कुर्मी सागर लोकायुक्‍त के पास पंहुच गया।

इसे भी पढ़ें-  कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ तथा युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण करेंगे CM

ऐसे किया टारगेट

किसान जब बार-बार पटवारी के पास पहुंचा, तो पटवारी ने सीधे तौर पर उनसे 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर दी। यहीं से  किसान ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में जाकर शिकायत की।   लोकायुक्‍त टीम ने जांच की जिसमें मामला सही पाया गया। पटवारी के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए और फिर पटवारी को  घुमााफिरा कर रिश्वत  का झाम पहनाया ।

पटवारी तुरंत तैयार हो गया

पटवारी को योजनाबद्ध तरीके से किसान सागर बुलाया और रिश्वत के साथ बीयर बार चलने की पेशकश की गई। पटवारी तुरंत तैयार हो गया।  वहीं पर  बीयर बार में रिश्वत लेने के लिए पहुंच गया, बीयर बार में किसान के आसपास लोकायुक्त पुलिस घात लगाए सिविल डेस में बैठी थी।  पटवारी को किसान ने रिश्वत के 8 हजार रुपए जैसे ही दिए तो लोकायुक्त  ने पटवारी को रंगे हाथपकड़ लिया।  पटवारी को गिरफ्तार कर तुरंत थाने में पेश किया गया, जहां भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत पटवारी पर कार्यवाही की ।

इसे भी पढ़ें-  IMD Alert अभी नहीं है बारिश की बिदाई, इन दो संभागों में गिरेगा पानी