FEATUREDअजब गजबराष्ट्रीय

EPFO: हर महीने मिलने वाली राशि पर भरना होगा Tax; EPFO की इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

EPFO: हर महीने मिलने वाली राशि पर भरना होगा Tax; EPFO की इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के जो सदस्य कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत उच्च पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून, 2023 है। जानकारों की मानें तो उच्च पेंशन के आवेदन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए ईपीएफओ तीसरी बार भी समय सीमा बढ़ा सकता है। अब तक दो बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है।

दरअसल,यह योजना उन अंशधारकों के लिए सुरक्षित विकल्प है, जो कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न चाहते हैं। हर माह मिलने वाली मासिक पेंशन करयोग्य होगी। सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली एकमुश्त राशि पर कर नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें-  रेलवे का बड़ा फैसला: Vande Bharat में अगले 6 महीने नहीं मिलेगा Packaged Food, ट्रेन में ऑर्डर करने के लिए अतिरिक्‍त शुल्‍क लगेगा

इनके लिए बेहतर योजना

  • ऐसे अंशधारक जिनके पास सेवानिवृत्ति के बाद नियमित कमाई का विकल्प नहीं है या जिन्होंने किसी एन्युटी प्लान या निश्चित आय वाली योजनाओं में निवेश नहीं किया है।
  • अधिक अंशदान में सक्षम नहीं हैं तो योजना चुन सकते हैं।
  • योजना के चयन को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें-  MTF की ठगी कई देशों में: 39 लाख रुपये कराए गए फ्रीज