NH 44 Kurukshetra: नेशनल हाईवे पर लीक हुआ तेजाब से भरा टैंकर
NH 44 Kurukshetra: नेशनल हाईवे पर लीक हुआ तेजाब से भरा टैंकर।
दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 44 पर उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब तेजाब से भरा एक टैंकर लीक हो गया। पुलिस को रूट डायवर्ट करने पड़े वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि तेजाब से भरा टैंकर राजपुरा पंजाब से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही यह नेशनल हाईवे पर पिपली से कुछ आगे गांव समानी के पास पहुंचा तो अचानक ही तेजाब लीक होने लगा। टैंकर के साथ गुजर रहे वाहन चालकों ने टैंकर के चालक को इशारा कर बताया। चालक ने जब ध्यान दिया तो उसकी भी आंखों में जलन होने लगी। उसने टैंकर को साइड में खड़ा कर सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना सदर की पुलिस पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पिपली से वाया लाडवा रूट डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों ने टैंकर की लीकेज बंद करवाई।