#Ladli BehnaLatestमध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana Ki Second Kist लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर, 10 जुलाई से पहले कर लें ये काम वरना अटक सकती है राशि

Ladli Behna Yojana Ki Second Kist लाडली बहना योजना के अंतर्गत पहली किस्त महिलाओं के खाते में पहुंच गई है अब दूसरी क़िस्त आने वाली है लेकिन दूसरी क़िस्त से पहले महिलाओं को एक जरुरी काम करना होगा वरना संभव है पैसा रुक जाए। मुख्य रूप से सभी एकाउंट को DBT इनेबल कर लें। मोबाइल को बैंक से लिंक तथा उसी नम्बर को आधार से लिंक करना जरूरी है। जिन महिलाओं ने यह पहली किस्त में कर लिया वह सिर्फ इसे चेक कर लें लेकिन जिनके फार्म रिजेक्ट हो गए या फिर जिनकी पहली किस्त नहीं आई उन्हें ध्यान से यह तकनीकी खामी को ठीक करना होगा। सम्भव है कि इस बार क़िस्त में 1250 रुपये आ सकते हैं।

10 जून 2023 को योजना की पहली किस्त का पैसा आ गया

महिलाओं को 10 जून 2023 को योजना की पहली किस्त का पैसा मिल गया है। अब बहने लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही है। योजना की अगली क़िस्त 10 जुलाई 2023 को लाड़ली बहनों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। शिवराज सिंह ने एलान किया है कि धीरे-धीरे लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाया जाएगा और यह राशि 3000 रुपये तक की जाएगी।

महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं

लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी हो चुकी है परंतु कई महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं होने के कारण राशि नही प्राप्त हुई। जिन महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं है वे 10 जुलाई से पहले अपने बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करा लें अन्यता योजना की अगली किस्त भी आपको प्राप्त नहीं होगी जिन महिलाओं के खाते में योजना की पहली किस्त नहीं प्राप्त हुई है वो भी बैंक जाकर अपने बैंक खाते में डीबीटी अवश्य सक्रिय कराए ।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Awas Yojana 2023 लाड़ली बहना आवास योजना के 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फार्म, यहां पढ़ें योजना की पूरी जानकारी

लाडली बहना योजना डीबीटी स्थिति कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट Https://Cmladlibahna.Mp.Gov.In पर जाए ।
  • अब आपके सामने योजना का होमपेज ओपन जो जाएगा।
  • अब आपके सामने मोबाइल स्क्रीन में दायीं ऊपर की और थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • आपके सामने अब कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आधार/डी.बी.टी. स्थिती का चयन करें।
  • आपके सामने अब नया पेज ओपन होगा जिसमें ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या समग्र आईडी नंबर दर्ज करें।
  • नंबर दर्ज करने के पश्चात कैप्चा भरकर ओटीपी भेजे पर क्लिक करें।
  • अब आपके समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद खोजे पर क्लिक करें आपके सामने आवेदक की डीबीटी की स्थिति सामने आ जायेगी।
इसे भी पढ़ें-  Jan Ashirwad Yatra: CM शिवराज सिंह चौहान ने रथ को रुकवाकर कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार, जानिए क्यों नाराज हुए मामा

लाड़ली बहना का उद्देश्य मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है इस योजना का लक्ष्य है कि महिलाएं छोटी-छोटी जरुरतों के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे और अगर महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे आएंगे तो महिलाओं अपना कुछ नया काम भी शुरू कर सकती है। यह योजना भविष्य में महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है इस योजना में राशि सीधी बहनों के खाते में आती है जिससे महिलाओं को कई भटकना नही पड़ता है।

इसे भी पढ़ें-  7th Pay Commission Da Hike: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जल्द! गणेश चतुर्थी व त्योहारों के बीच बढ़ सकता है मासिक वेतन