EntertainmentFEATUREDमनोरंजन

Emergency Film Teaser: ‘Indira is India and India is Indira…कंगना रणौत की इमरजेंसी का जबर्दस्त टीजर रिलीज

Emergency Film Teaser: ‘Indira is India and India is Indira…

कंगना रणौत की इमरजेंसी का जबर्दस्त टीजर रिलीज । कंगना रणौत की बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है। इसमें इमरजेंसी के दौर की काली सच्चाई नजर आ रही है। कंगना रणौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसका टीजर साझा किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी खुलासा किया है। कंगना रणौत की फिल्म पहले अक्टूबर में रिलीज की जानी थी, लेकिन बाद में अब रिलीज डेट को 24 नवंबर कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कि इसके टीजर में क्या है।

इसे भी पढ़ें-  CM Yogi Dream Project: विंध्य कॉरिडोर परिसर में पान-गुटखा खाने पर लगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर खैर नहीं

रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें ये सितारे आएंगे नजर

इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। इस नए टीजर में कंगना का कमाल का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस फिल्म में कंगना रणौत के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, जैसे मुख्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की।’

वर्कफ्रंट इमरजेंसी इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक

इमरजेंसी इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है। इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना रणौत कर रही हैं। इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री की यात्रा को दिखाया जाएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रणौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू बीते दिन ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें-  Khalistani Opration :खालिस्तानी गैंगस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई जारी, हरियाणा-पंजाब, यूपी और राजस्थान में 50 जगह छापे