FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

The Future Is AI भविष्‍य है अमेरिका भारत: USA president जो बाइडेन ने मोदी को AI लिखी टीशर्ट गिफ्ट दी, जानिए क्‍या हैं इसके मायनें

The Future Is AI भविष्‍य है अमेरिका भारत: जो बाइडेन ने मोदी को AI लिखी टीशर्ट गिफ्ट दी, जानिए क्‍या हैं इसके मायनें PM ने एक दिन पहले अमेरिकी संसद में भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बोलते हुए कहा था कि- AI का मतलब है, अमेरिका और इंडिया। यानी भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को आगे बढ़ाना हमारी प्रतिबद्धता है। पिछले कुछ वर्षों में, AI- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। साथ ही, दूसरे AI- अमेरिका और इंडिया में और भी महत्वपूर्ण विकास हुए हैं।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को AI लिखी टी-शर्ट गिफ्ट दी। इस पर लिखा है- The Future is AI, यानी AI भविष्य है। साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों को मिल सकते हैं 1500 रुपए प्रतिमाह, आचार संहिता से पहले CM करेंगे घोषणा?

 

बाइडेन ने मोदी को यह टी-शर्ट गिफ्ट की

बाइडेन के इस गिफ्ट को उनकी स्पीच से जोड़कर देखा रहा है। जब राष्ट्रपति बाइडेन ने मोदी को यह टी-शर्ट गिफ्ट की, उस समय माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एपल के CEO टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई कंपनियों के CEOs मौजूद थे। ये सभी शुक्रवार देर रात व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जो बाइडेन के साथ हाईटैक हैंडशेक प्रोग्राम में शामिल हुए।

PM ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की

PM मोदी ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत।’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को फायदा पहुंचता है।

इसे भी पढ़ें-  जिला जेल में पुस्तकालय की स्थापना हेतु कक्ष का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

यह फोटो अमेरिकी कांग्रेस की है। मोदी ने गुरुवार की देर रात दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था। इसी में उन्होंने AI की तुलना भारत-अमेरिकी रिश्तों से की थी।

यह फोटो अमेरिकी कांग्रेस की है। मोदी ने गुरुवार की देर रात दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था। इसी में उन्होंने AI की तुलना भारत-अमेरिकी रिश्तों से की थी।

मोदी बोले- अमेरिका में ही रिन्यू होंगे H-1B वीजा:प्रवासी भारतीयों से कहा- आपसे मिलना स्वीट डिश जैसा; मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा

अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने रोनाल्ड रीगन सेंटर पहुंचे। यहां लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। इसके बाद पुरस्कार विजेता इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाया।

इसे भी पढ़ें-  Katni ईद-मिलादुन्नबी: पैगम्बर साहब के जन्मदिवस पर निकला जुलूस अंजुमन स्कूल में बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक प्रोग्राम

मोदी के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर:मोटे अनाज से बनी डिशेज, भरवां मशरूम परोसा गया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने PM नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर रखा। मोदी का अमेरिका दौरे का यह तीसरा दिन था। इस मौके पर उन्होंने डिनर के लिए आभार जताया। मोदी और बाइडेन ने दोनों देशों की पार्टनरशिप, दोस्ती, दो महान देशों के विकास, साझेदारी के लिए टोस्ट किया।