PM Modi To Teach USA Parliament Members : अमेरिकी सांसदों को सम्बोधित करते हुए कहा जब देश के लिए बोलने की बात आए तो सभी को एकसाथ आ जाना चाहिए- पीएम मोदी
PM Modi To Teach USA Parliament Members : अमेरिकी सांसदों को सम्बोधित करते हुए कहा जब देश के लिए बोलने की बात आए तो सभी को एकसाथ आ जाना चाहिए- पीएम मोदी।
दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कस दिया। दरअसल अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अमेरिकी सांसदों की तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी सांसद भारत के साथ अपने रिश्तों के जश्न में एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि घर में विचारों का संघर्ष होना चाहिए लेकिन जब देश के लिए बोलने की बात आए तो सभी को एकसाथ आ जाना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान को राहुल गांधी पर तंज माना जा रहा है क्योंकि विदेश में दिए गए उनके बयानों पर खूब विवाद हुआ है।
पीएम मोदी ने कसा तंज
अमेरिकी कांग्रेस में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं समझ सकता हूं कि विचारों और विचारधारा को लेकर बहस होती है लेकिन मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि आप सभी आज साथ आए हैं और दुनिया के दो लोकतंत्रों, भारत और अमेरिका के संबंधों का जश्न मना रहे हैं। घर में विचारों की लड़ाई हो सकती है लेकिन जब देश के लिए बोलने की बात हो तो हम सभी को साथ आना चाहिए और आपने ये करके दिखाया है। इसके लिए बधाई।’