katniLatest

कटनी के पास निर्माणाधीन पुल में हादसा, एक श्रमिक की मौत

कटनी की रीठी तहसील अंतर्गत हरदुआ के ग्राम खोहरी में दमोह रेल मार्ग पर एक निर्माणाधीन पुल निर्माण में हादसे में एक श्रमिक की दर्दनाक मौत की खबर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा जांच चल रही है। बताया गया कि पुल की मिट्टी धसकने से यह हादसा हुआ है। मृतक का नाम नीरज चौधरी उम्र 25 वर्ष है।

इसे भी पढ़ें-  Bhopal एक नेता की टिकट कटवाने दूसरे के समर्थकों का कमलनाथ के घर पर शक्ति प्रदर्शन

उधर हरदुआ स्टेशन के समीप स्थित ग्राम खोहरी में निर्माणाधीन पुलिया धसकने का मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने की त्वरित कार्यवाही ऐहतियातन SDRF की टीम को रेस्क्यू कार्य हेतु घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए ।

विस्तृत विवरण के लिए खबर को रिफ्रेश करते रहें

इसे भी पढ़ें-  Asian Games 2023 भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 5 मेडल जीते, बेटियों की जयजयकार