Latest

Blue Pansy Butterfly: ब्लू पैंसी को जम्मू कश्मीर की तितली किया घोषित

जम्मू कश्मीर सरकार ने ब्लू पैंसी (जूनोनिया ओरिथ्या) को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू  कश्मीर की तितली घोषित किया है। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव, वन पारिस्थितिकी और पर्यावरण, धीरज गुप्ता द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि ब्लू पैंसी (जूनोनिया ओरिथ्या) को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की तितली के रूप में घोषित करने की मंजूरी दी गई है। पिछले साल सरकार ने कलिज तीतर को केंद्र शासित प्रदेश का पक्षी घोषित किया था।

इसे भी पढ़ें-  कटनी में GST टीम की दबिश, तीन फर्मों पर देर शाम कागजात खंगाले