FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

JOB: 2024 तक ई-कॉमर्स देगा 1.20 करोड़ Jobs, BA, BSc, BCom, BTech युवा हासिल कर रहे आकर्षक पैकेज, क्या आप हैं तैयार

JOB: 2024 तक ई-कॉमर्स देगा 1.20 करोड़ Jobs, BA, BSc, BCom, BTech युवा हासिल कर रहे आकर्षक पैकेज, क्या आप हैं तैयार अगर आप भी बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक के बाद रोजगार की तलाश में हैं तो ई-कॉमर्स इंडस्ट्री आपके लिए एक बेहतर कॅरिअर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि आज के समय में डिजिटली स्किल्ड युवाओं को कंपनियां हाथो हाथ जॉब दे रहीं हैं। गोल्डमैन सैच की रिपोर्ट में कहा है कि ई कॉमर्स इंडस्ट्री जल्द ही 10 हजार करोड़ की बन जाएगी। ऑनलाइन खरीदारी पर स्टैटिस्टा का एक सर्वे कहता है कि 2016 में जहां विश्व भर में 166 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की थी2023 में ये आंकड़ा बढ़कर 2 अरब 60 करोड़ ऑनलाइन शॉपिंग कस्टमर हो गया है।  विश्वभर में 70 लाख कंपनियां ई-कॉमर्स के लिए रजिस्टर हैं। जिसमें भारत में 19 हजार ई कॉमर्स कंपनियां संचालित की जा रहीं हैं। HSBC ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार आगामी दशक में 2 करोड़ 40 लाख नौकरियां ई कॉमर्स इंडस्ट्री में तैयार होंगी। वहीं 2025 तक 1 करोड़ 20 लाख नौकरियां ई कॉमर्स इंडस्ट्री में दी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-  कटनी : महिलाओं को कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण दिया गया

 

 

आकर्षक पैकेज वाली जॉब आपको ऐसे मिलेगी

युवाओं के लिए ई कॉमर्स सेक्टर में करोड़ों जॉब अवसरों को देखते हुए देश के जाने माने Skill+Jobtech संस्थान Safalta.com ने Master Digital Marketing Programeतैयार किया है। आज की इंडस्ट्री जरूरत को ध्यान में रखते हुए 40 जॉब रेडी टूल्स और 20 इंडस्ट्री रेडी मॉड्यूल्स के साथ तैयार किया गया ये प्रोग्राम युवाओं को 3 महीने की On Job Training भी दे रहा है। कोर्स करने के बाद स्किल्ड युवा सफलता की 100 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल कर रहे हैं।

1000 से अधिक युवाओं को मिली जॉब

2022-23 में सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले 1000 से अधिक युवाओं को 360 Digital, Reliance Trends, Flipkart, Adlift, Appenventiv, Amazon, HDFC, KidZania, Hamleys जैसी 100 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है।

कॅरिअर                                                   सैलरी (प्रतिमाह)  

ब्रांड मैनेजर 60 हजार
गूगल एड एक्सपर्ट्स 50 हजार
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 45 हजार
पीपीसी एक्सपर्ट्स 40 हजार
कंटेंट मार्केटर 40 हजार
एसईओ मैनेजर 40 हजार
सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजर 40 हजार
सोशल मीडिया मैनेजर 35 हजार
इनबाउंड मार्केटिंग 35 हजार
वेबसाइट डिजाइनिंग 35 हजार
कंटेंट राइटर 30 हजार
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर 30 हजार
एफिलिएट मार्केटिंग 25 हजार
इसे भी पढ़ें-  Muri Express Going to Jammu Tawi Hadsa: चलती ट्रेन में डकैती: कई राउंड फायरिंग, दुधमुंहे बच्चे को उल्टा लटकाकर धमकाया, पीड़ितों की जुबानी खौफ की कहानी

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी

  • 100% Job गारंटी
  • 150 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव + रिकॉर्डेड क्लासेज
  • 3 महीने की On Job Training नोएडा में
  • 40 टूल्स ऑफ लर्निंग
  • 25 लाइव प्रोजेक्ट्स – केस स्टडीज
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल
  • Google सर्टिफिकेट
  • HubSpot सर्टिफिकेट
  • SEMrush सर्टिफिकेट
  • जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर सेशन
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा
इसे भी पढ़ें-  Katni Crime 10 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार, कटनी के कुठला पुलिस ने पकड़ा

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी

  • 100% Job गारंटी
  • 150 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव + रिकॉर्डेड क्लासेज
  • 3 महीने की On Job Training नोएडा में
  • 40 टूल्स ऑफ लर्निंग
  • 25 लाइव प्रोजेक्ट्स – केस स्टडीज
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल
  • Google सर्टिफिकेट
  • HubSpot सर्टिफिकेट
  • SEMrush सर्टिफिकेट
  • जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर सेशन
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा