FEATUREDLatestराष्ट्रीय

7th pay commission DA hike News कर्मचारियों को 8 दिन बाद मिलेगी डबल खुशखबरी

7th pay commission DA hike News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। अगले 8 दिन बाद उनकी न सिर्फ सैलेरी में इजाफा होगा वरन उन्हें 18 माह के बकाया डीए के एरियर्स का भी पैसा मिल सकता है। 18 माह के एरियर के लिये कर्मचारी लम्बे वक्त से उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगले साल लोकसभा और इसी साल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार कर्मचारियों को खुश करने जा रही है।

DA में फिर से इजाफा होना है

गौरतलब है कि जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में एक बार फिर से इजाफा होना है. अभी फिलहाल मई और जून महीने के आंकड़े आने बाकी है जो कि 30 जून को जारी होंगे. 30 जून को आने वाले आंकड़ों से और साफ हो जाएगा कि सरकार इस बार महंगाई भत्ते में कितना इजाफा करने जा रही है. इसके अलावा एक्सपर्ट का भी मानना है कि इस बार सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. अगर AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 135 तक पहुंच जाता है तो निश्चित तौर पर महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बड़ा उछाल आ सकता है.

बता दें इस महीने अगर यह आंकड़ा 135 पर पहुंच जाता है तो निश्चित तौर पर ही कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है, जिसके बाद में 42 फीसदी की दर से मिलने वाला डीए 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा और इससे कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा.

इसे भी पढ़ें-  Pitru Paksha 2023 पितृपक्ष पूर्वजों को समर्पित पक्ष, पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं, जानिए श्राद्ध तिथियां

डीए बढ़ने का ये होता है आधार

केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई की दर को देखते हुए ही महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से भी महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है. कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना श्रम ब्यूरो करता है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर इसका कैलकुलेशन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें-  Pankja Munde Attact On BJP: 'मुझे टिकट ना देना होगी सबसे बड़ी भूल', BJP नेता पंकजा मुंडे ने दी ये चेतावनी

ये है केलकुलेशन 

अगर क‍िसी सरकारी कर्मचारी की फ‍िलहाल बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये है तो इस पर उसे 42 प्रत‍िशत यानी 7560 रुये का महंगाई भत्‍ता म‍िलता है. लेक‍िन यद‍ि महंगाई भत्‍ता बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाता है तो महंगाई भत्‍ता बढ़कर 8280 रुपये महीने हो जाएगा. इस ह‍िसाब से हर महीने सैलरी में 720 रुपये बढ़ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-  CM Yogi Dream Project: विंध्य कॉरिडोर परिसर में पान-गुटखा खाने पर लगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर खैर नहीं