FEATURED

जब12वीं के छात्र ने मारी चार गोलियां, प्रिंसिपल बोलती रहीं- मुझे बचा लो

यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रितू छाबरा को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तब वह बार-बार खुद को बचाने की गुहार लगा रही थीं। शनिवार की दोपहर रितू पर उनके ही स्कूल के कक्षा 12वीं के एक छात्र ने चार गोलियां दाग दी थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया।

जब रितू को अस्पताल ले जाया जा रहा था उस वक्त वह होश में थीं और वह बार-बार ‘मुझे बचा लो-मुझे बचा लो’ कह रही थीं। इस बात की जानकारी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने दी।

yashbharat

हालांकि रितू की जीने की इच्छा के आगे मौत के आगे जीत नहीं सकी। उन्हें डॉक्टर्स बचा नहीं सके। 47 वर्षीय रितू के सीने, पेट और छाती के पास गोलियां लगी थीं। सभी गोलियां बेहद ही नाजुक जगहों पर थीं, इस कारण डॉक्टर्स भी उन्हें बचाने में नाकाम रहे।

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi Tunnel Rescue Update: मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी, कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर; बाबा बौखनाग की रही असीम कृपा- सीएम धामी

yashbharat

रितू छाबड़ा पिछले 19 सालों से स्वामी विवेकानंद स्कूल में थीं। शनिवार की दोपहर जिस वक्त पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग चल रही थी, 12वीं कक्षा का एक छात्र आया और उसने प्रिंसिपल पर दानादन चार गोलियां दाग दी। आरोपी छात्र ने अपने पिता की पिस्तौल से इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना के तुरंत बाद ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि वहां मौजूद स्टाफ ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया था। फिलहाल एक स्थानीय अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि आरोपी छात्र कुछ दिन पहले ही 18 साल का हुआ था।

इसे भी पढ़ें-  Cold Update: इस बार सर्दी ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों की भविष्यवाणी

Leave a Reply