Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ओवैसी कभी साक्षी या श्रद्धा के संबंध में एक शब्द भी नहीं बोले
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दमोह के गंगा जमना स्कूल की जांच के मामले में शिवराज सरकार पर निशाना साधा तो गृहमंत्री Home Minister डा. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते कहा कि ओवैसी ने कभी साक्षी या श्रद्धा के संबंध में एक शब्द भी नहीं बोले। अब दमोह पर बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं। यही जिहादी मानसिकता है। मध्य प्रदेश में मतांतरण का कोई भी कुचक्र नहीं चलने देंगे।
उधर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले की एनआइए से जांच कराने की मांग की है। गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आपने कभी ओवैसी को साक्षी या श्रद्धा पर बोलते सुना है। उन्होंने कभी एक शब्द भी नहीं बोला पर दमोह के मामले में जरूर बोल रहे हैं।
वे जातिगत राजनीति करते हैं। दमोह के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को स्कूल संचालकों के पासपोर्ट की जांच करने के आदेश भी दिए हैं। उधर, सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल के संचालकों की एनआइए से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इनकी संपत्ति जिस तरह से बढ़ी है, वह जांच का विषय है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पूरे मामले में कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के हिजाब प्रकरण से लेकर द केरल स्टोरी तक पर जमकर बयानबाजी करने वाली कांग्रेस और उसके प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जैसे नेता अब चुप क्यों हैं। कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती है। यही उसका चरित्र है,